दूसरी बार माता-पिता बने हर्ष और भारती,फिर गूंजी किलकारी, दूसरे बेटे को दिया जन्म
मुंबई। कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर मां बन गई हैं। भारती ने शुक्रवार सुबह बेबी बॉय को जन्म दिया है। दरअसल, भारती सिंह उस दिन अपने लोकप्रिय टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचने वाली थीं। सुबह के समय अचानक उन्हें असहज महसूस हुआ और कुछ ही देर में स्थिति ऐसी बनी कि बिना देर किए उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। डॉक्टरों की निगरानी में बाद में उनकी डिलीवरी कराई गई, जिसमें उन्होंने बेटे को जन्म दिया। समय पर इलाज मिलने की वजह से मां और बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
बेटे गोला के बाद अब भारती और हर्ष एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। भारती की डिलीवरी के समय पति हर्ष लिम्बाचिया उनके साथ मौजूद रहे। हर्ष पेशे से लेखक और प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने इस मुश्किल वक्त में भारती का पूरा साथ दिया। करीबी सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही बच्चे के जन्म की खबर परिवार और दोस्तों तक पहुंची, सभी ने राहत की सांस ली और खुशियां मनाईं। हालांकि अभी परिवार और दोस्तों में से किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है। लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग के दौरान कृष्णा और कश्मीरा से जब पैपराजी ने पूछा तो उन्होंने भारती और हर्ष को मुबारक बात की है।
गौरतलब है कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया पहले ही एक बेटे के माता-पिता हैं। कुछ समय पहले ही कपल ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। दोनों ने यह खुशखबरी अपने फैमिली वेकेशन के दौरान स्विट्ज़रलैंड से दी थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।





