रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक अहम संशोधन विधेयक पारित हुआ है, जिसके तहत अब विधायकों का दैनिक भत्ता एक हजार रुपए की बजाय दो हजार रुपए किया जाएगा। यह प्रस्ताव विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ, जिससे राज्य के विधायकों को प्रतिदिन अधिक भत्ता मिलेगा।
मिलेगा दोगुना दैनिक भत्ता
छत्तीसगढ़ के विधायकों का दैनिक भत्ता अब एक हजार की जगह दो हजार रूपए होगा। यह वृद्धि विधानसभा से पारित संशोधन विधेयक के तहत की गई है। यह प्रस्ताव विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया है। जिसके तहत राज्य के सभी विधायकों को दैनिक भत्ता दोगुना होकर मिलेगा।