छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 7 ट्रेनें हुई रद्द, 26 जनवरी से 14 फरवरी तक कैंसिल रहेंगी ट्रेनें
रायपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 7 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। ये गाड़ियां 26 जनवरी से 14 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगी। दरअसल, दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट–बल्लारशाह सेक्शन में तीसरी लाइन और नई लाइन की कमीशनिंग को लेकर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव के आने-जाने वाले यात्री प्रभावित होंगे। रेलवे प्रशासन का कहना है कि रेलवे बोर्ड की ओर से अलग-अलग जोन में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि यात्री सुविधाओं का विस्तार हो सके।
इस काम के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। कुछ ट्रेनों को रद्द की गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन और देरी की गई है। 27 जनवरी, 3-10 और 13 फरवरी को यशवंतपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर–कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। यह गाड़ी काचीगुड़ा–निजामाबाद जंक्शन–मुदखेड़ जंक्शन–पिंपलखुटी–नागपुर–दुर्ग–बिलासपुर के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी।




