#प्रदेश

Naxal Encounter : इंद्रावती के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के मुठभेड़ में ACM फगनू माड़वी ढेर, राइफल और मैगजीन बरामद

Advertisement Carousel

बीजापुर। भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रावती के जंगल और पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली ACM फगनू माड़वी को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया और उनका शव भी बरामद कर लिया। सुरक्षा बलों ने 3 राइफलें, 1 मैगज़ीन सहित कई सामान भी बरामद किए।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को खुफिया इनपुट के आधार पर इंद्रावती के जंगल और पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली। इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुबह के समय जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 5 लाख के इनामी नक्सली ACM फगनू माड़वी को ढेर कर दिया। शव के साथ सुरक्षा बलों ने 3 राइफलें, 1 मैगज़ीन सहित कई अन्य सामान भी बरामद किए आपको बता दें कि कल भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन नक्सली मारे गए थे, और एक महिला नक्सली भी शामिल थी। पुलिस के अनुसार, मारे गए नक्सलियों पर कुल 12 लाख रुपए का इनाम घोषित था।