Close

महापौर ऐजाज ढेबर को लगा बड़ा झटका, हटाया गया ढेबर के निवास में तैनात सुरक्षा PSO


Ad
R.O. No. 13250/31

रायपुर। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर को बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के अनुसार महापौर एजाज ढेबर के निवास में तैनात सुरक्षा PSO को पुलिस विभाग ने हटा दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा के लिहाज से एजाज ढेबर के आवास में तीन पीएसओ तैनात किए गए थे, जिन्हें अब वापस बुला लिया गया है।



गौरतलब है कि सत्ता परिवर्तन के बाद से महापौर एजाज ढेबर घिरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में पूरे रायपुर शहर में हुई बुल्डोजर कार्रवाई में उनके वार्ड में निर्मित अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया था।

 

scroll to top