0 सात दिनों तक दशमेश सेवा सोसायटी ने कई क्षेत्रों में लगाई स्टॉल
रायपुर। श्रीगुरु गोविंद सिंघजी के पुत्रों बाबा जोरावर सिंघ और बाबा फते सिंघ की शहादत को समर्पित शहीदी सप्ताह के अंतर्गत दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा 21 से 27 दिसंबर तक राजधानी रायपुर के अनेक स्थानों पर सुबह 6 से 9 बजे के बीच स्टॉल लगाकर नागरिकों को चाय-बिस्किट, नास्ते की सेवा प्रदान की गई। दशमेश सेवा सोसायटी के रवि भुटानी ने बताया, आजादी के योगदान में सिख गुरुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसी कड़ी में उनकी शहादत को याद कर प्रतिवर्ष 21 से 27 दिसंबर तक शहीदी सप्ताह मनाया जाता है।
सोसायटी की ओर से ये स्टॉल रेलवे स्टेशन चौक, मेकाहारा चौक, गुरु गोविंद सिंघ चौक-फाफाडीह चौक, कालीबाड़ी चौक, देवेंद्रनगर, मरीन ड्राइव तेलीबांधा आदि स्थानों पर लगाए गए, जिनसे हर दिन करीब तीन हजार से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए। इन स्टॉल्स का संचालन कुछ स्थानों पर दो-तीन दिनों तक किया गया। सुबह-सुबह तीन घंटे की स्टॉल लगाकर मानव सेवा के इस कार्य में दशमेश सेवा सोसायटी के रवि भुटानी, राजू भुटानी, देवेंद्र ढिल्लन, गोल्डी गुम्बर, लवली अरोरा, बॉबी होरा, हतेन्दरपाल सिंघ, नीतू होरा, जसबीर अरोरा आदि सिक्ख समाज के सेवादारियों की सक्रिय भागीदारी रही।