#प्रदेश

पूर्व सीएम भूपेश बघेल का कथावाचकों पर हमला जारी, कहा- इनके पास हर समस्या का समाधान, तो चंदा क्यों लेते हैं…

Advertisement Carousel

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कथावाचकों और भाजपा पर हमला जारी हैं। मंगलवार को बिलासपुर के लिंगियाडीह में भूपेश बघेल ने कथावाचकों का नाम लेते हुए कहा कि यदि कथावाचन और धार्मिक आयोजन वास्तव में जनकल्याण के लिए हैं, तो चंदा लेना बंद किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ कथावाचक अंधविश्वास फैलाकर आस्था का व्यापार कर रहे हैं। जब कथाओं और दिव्य दावों से हर समस्या का समाधान संभव है, तो फिर चंदा क्यों लिया जा रहा है?

डिप्टी सीएम अरुण साव द्वारा कांग्रेस को सनातन विरोधी बताए जाने पर बघेल ने तंज कसा कि उन्होंने सनातन धर्म का ठेका कब और कैसे लिया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार धार्मिक आयोजनों को संरक्षण देकर आस्था को राजनीतिक हथियार बना रही है। पूर्व सीएम भूपेश ने बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया, इसलिए अब वे घर बैठ गए हैं और संतरी की भूमिका में हैं बहरहाल बिलासपुर पहुंचे बघेल लिंगियाडीह में मकान तोड़ने के विरोध में चल रहे आंदोलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि 38 दिनों से धरना-प्रदर्शन जारी है, फिर भी गरीबों पर तुगलकी फैसले थोपे जा रहे हैं।