सीएम साय की अध्यक्षता में साल की अंतिम कैबिनेट बैठक कल , कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 31 दिसंबर 2025 बुधवार को साल की अंमित कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है। ये महत्वपूर्ण बैठक राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में सुबह 11 बजे शुरू होगी। जिसमें कई अहम नीतिगत निर्णय लिए जाने की संभावना है।
बता दें कि कैबिनेट बैठक को लेकर राज्य प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। साय कैबिनेट की इस बैठक से प्रदेशवासियों को नए साल से पहले कई राहत और सौगात मिलने की उम्मीद है। सरकार 2026 की शुरुआत से पहले लंबित योजनाओं, प्रशासनिक सुधारों और विकास कार्यों को लेकर बड़े फैसले ले सकती है।




