#प्रदेश

राजधानी की न्यू इयर पार्टी में रहेगी पुलिस की नजर ,रात 10 बजे के बाद डीजे-साउंड बैन ,रात 12 बजे कंप्लीट बंद का आदेश

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने 31 दिसंबर की रात होटल-रेस्तरां, बार और ढाबों समेत हर पार्टी में रात 10 बजे के बाद डीजे और साउंड सिस्टम बजाने को पूरी तरह बैन कर दिया है। यही नहीं, ऐसी पार्टी वाले हर स्थानों को रात 12 से 12.30 के बीच कंप्लीट क्लोज करने के आदेश भी जारी किए हैं। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने शहर के तमाम आला अफसरों के साथ सभी होटल तथा पार्टी करने वाली जगहों के संचालकों की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। इस बैठक में एसएसपी के अलावा रायपुर के सभी एएसपी और सीएसपी मौजूद थे। जो टाइम फिक्स किया गया है, वह रायपुर के लिए क्रांतिकारी है। जितने अफसर इस बैठक में थे, अब देखना यही है कि वे क्रांति की इस अलख को जगा भी पाएंगे, या 31 दिसंबर को रात दो बजे तक उसी तरह खुलेआम डीजे-पार्टियां चलती रहेंगी, जैसा अब तक होता आया है।

सबसे पहले आपको बता दें कि जिस बैठक में टाइमिंग को लेकर यह आदेश हुए, उसमें राजधानी की पूरी पुलिस व्यवस्था जिस सिस्टम पर निर्भर करती है, उससे जुड़े सारे अफसर मौजूद थे। इस बैठक में एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, एएसपी वेस्ट डीआर पोर्ते, एएसपी नवा रायपुर विवेक शुक्ला, सीएसपी आजाद चौक आईपीएस ईशु अग्रवाल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह, सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, सीएसपी सिविल लाइंस रमाकांत साहू और सीएसपी विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी मौजूद थे। ये सभी अफसर दबंग और पुलिसिंग में माहिर माने जाते हैं। इसलिए पूरे शहर को उम्मीद है कि ये मिलकर होटलों या पार्टीज में रात 10 बजे डीजे-साउंड जरूर बंद करवाएंगे और रात 12 बजे एक-एक होटल और फार्महाउस में सन्नाटा फैला देंगे। बहरहाल, राजधानी में इन दो आदेशों के अलावा बाकी सभी आदेश पुराने हैं। जैसे, जाम से बचने के लिए पार्किंग की व्यवस्था करनी है, हर पार्टी सीसीटीवी कैमरे से कवर होनी चाहिए, सड़क पर शराब पीना गुनाह होगा और पार्टी में बिना लाइसेंस शराब परोसना उससे भी बड़ा पाप। सूखे नशे की सूचना मिली तो पार्टी आयोजकों की खैर नहीं होगी, वगैरह। लेकिन देखने वाली बात यही है कि 31 दिसंबर को रात 9 बजे से 12 बजे तक उक्त तमाम अफसर इनमें से कितने निर्देशों का अक्षरशः पालन करवा पाते हैं।