रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं.बीते 24 घंटे में 31 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रदेश में आज एक ही दिन में काेरोना के 31 नए मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा रायगढ़ में 14 और रायपुर में 10 कोरोना मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 66 हो गई है.
रायपुर में अभी 15 एक्टिव मरीज हैं. वहीं रायगढ़ में सक्रिय मरीजों की संख्या 22, दुर्ग में 12 केस हैं. बस्तर में आज एक मरीज मिले हैं, बस्तर में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है.