Close

आधी रात राइस मिल संचालकों के यहाँ IT ने दी दबिश, केंद्र सरकार से की गई शिकायत का असर

रायपुर। मंगलवार की रात राइस मिल संचालकों के यहाँ आयकर विभाग का ताबड़तोड़ छापा।ईडी की एंट्री के भी आसार नजर आ रहे हैं। राईस मिलर रोशन चंद्राकर की केंद्र सरकार को की गई शिकायत का असर देखने को मिला।धमतरी महासमुंद दुर्ग खरोरा के राइस मिल मालिकों के यहां रात्रि 10:00 बजे के बाद आयकर विभाग ने दबिश दी।

धमतरी के अजय बरडिया आशीष लुंकड़ रोशन चंद्राकर कुरूद कैलाश रुंगटा दुर्ग के ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी। इसके साथ ही भाजपा शासनकाल में भारत संचार निगम लिमिटेड से प्रतिनियुक्ति पर आए मनोज सोनी जिसकी प्रतिनियुक्ति समाप्त हो चुकी है और विभाग उन्हें वापस बुला रही है लेकिन वह जा नहीं रहे हैं वर्तमान में भी प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में है मनोज सोनी के यहां भी आयकर विभाग ने दबिश दी है जांच जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भी 5000 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार की शिकायत केंद्र में की थी।

scroll to top