#प्रदेश

ED Raid Breaking:छत्तीसगढ़ में IAS दंपति और कांग्रेस नेता के घर ED ने दी दबिश, नान और मार्कफेड में पी डी एस घोटाले को लेकर मारी रेड

Advertisement Carousel

कोरबा/रायपुर।ED और आयकर टीम ने आज सुबह आईएएस अफसर रानू साहू, सुनील रामदास अग्रवाल, रामदास अग्रवाल और कांग्रेस के दिग्गज नेता के यहां छापे मारी शुरू कर दी है । नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय के घर पर ईडी ने छापेमारी की है. 5 सदस्यीय टीम सुबह 5 बजे से दस्तावेजों की छानबीन कर रही है. टीम दिल्ली से फ्लाइट से पहुंचे रायपुर पहुंची इसके बाद रायपुर से कोरबा. ईडी की 5 सदस्यीय टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी आए हुए हैं जो घर के अंदर और बाहर तैनात हैं.यह सारी कार्रवाई, नान और मार्कफेड में पी डी एस घोटाले के सिलसिले में चल रही है।