#प्रदेश

पॉवर कंपनी में मुख्य अभियंता श्री सिन्हा की भावभीनी विदाई

Advertisement Carousel

 



0  सहायक प्रबंधक श्री राव एवं अनुभाग अधिकारी श्री नायक भी हुये सेवानिवृत्त

रायपुर।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी से सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता (सी.एण्ड आर.ए.) अजय कुमार सिन्हा कोे कंपनी मुख्यालय विद्युत सेवाभवन में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी मनोज खरे एवं जनरेशन कंपनी के एमडी एस.के.कटियार ने उन्हें प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। प्रबंध निदेशकों ने श्री सिन्हा की उत्कृष्ट कार्यशैली और सहज व्यवहार की प्रशंसा की।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त सीई श्री सिन्हा ने अपने कार्य अनुभव बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी प्रकार अन्य कार्यक्रमों में जनरेशन कंपनी के वित्त विभाग में सहायक प्रबंधक बी.वेंकट राव एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मानव संसाधन विभाग में अनुभाग अधिकारी लोचनप्रसाद नायक को भी भावभीनी विदाई दी गई।