Close

अब से ब्रिगेडियर और ऊपर रैंक के अधिकारी पहनेंगे एक जैसी यूनिफॉर्म,भारतीय सेना की वर्दी में बड़ा बदलाव

**EDS: SCREENSHOT VIA PMINDIA WEBSITE** Pune: Prime Minister Narendra Modi offers prayers during a visit to Shrimant Dagdusheth Halwai Ganapati, in Pune, Tuesday, Aug. 1, 2023. (PTI Photo) (PTI08_01_2023_000059B)

 

नेशनल न्यूज़। भारतीय सेना (Indian Army) की ड्रेस में पहली बार बड़ा बदलाव हुआ है। 1 अगस्त से यह बदलाव लागू हो गया है। अब सेना के ब्रिगेडियर और उससे ऊपरी रैंक के सभी अधिकारी समान यूनिफॉर्म पहनेंगे फिर चाहे उनका कैडर और शुरुआती तैनाती कहीं भी हुई हो। सेना में समान पहचान और समान चरित्र और दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए यह बदलाव किया गया है।

सेना की वर्दी में बदलाव
वर्दी बदलने का फैसला 17-21 अप्रैल को हुए सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में लिया गया था। उस समय तय हुआ था कि फ्लैग रैंक (ब्रिगेडियर और उससे ऊपर) के सीनियर अफसरों के हेडगियर, शोल्डर रैंक बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते अब मानकीकृत और सामान्य होंगे। सेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान विस्तृत विचार-विमर्श और सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद ही यह निर्णय लिया गया था।

 

scroll to top