Close

बारिश से जगह-जगह हुआ जलभराव, राजधानी के बीजेपी ऑफिस में भरा पानी, बिलासपुर में नाले में डूबी कार

रायपुर। प्रदेश बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने राजधानी समेत कई जिलों में जलभराव से लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। राजधानी में बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर के सामने पानी भर गया है. लोगों के साथ गाड़ियों की आवाजाही में परेशानी आ रही है.नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जलभराव पर कहा कि रायपुर नगर निगम बरसात के दौरान नाव की व्यवस्था करे, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक़्क़त न हो. इसके साथ एसडीआरएफ़ को भी तैनात करे, जिससे गाड़ियों की आवाजाही हो सके.

बिलासपुर में लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. सड़क पर बह रहे पानी की वजह कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुराना बस स्टैंड में कार नाले में समा गया. कार में सवार एक ही परिवार के सदस्यों को लोगों ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षित निकाला.

गरियाबंद जिले में भारी बारिश की वजह से अलर्ट जारी किया गया है. सरकड़ा गांव में कच्चा मकान ढहने से पति-पत्नी दबकर घायल हो गए. भारी मशक्कत के बाद गांव वालों ने पति-पत्नी को मलबे से बाहर निकाला. मुरली निषाद और उसकी पत्नी संतोषी निषाद का अस्पताल जारी है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

 

scroll to top