#प्रदेश

’बिहान’ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अंगदान करने की ली शपथ

Advertisement Carousel

 



रायपुर। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आज भारतीय अंगदान दिवस पर अंगदान करने और इसके बारे में लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। नवा रायपुर स्थित ‘बिहान’ के राज्य कार्यालय में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की संचालक श्रीमती पद्मिनी भोई साहू और मुख्य संचालन अधिकारी (COO) श्रीमती एलिस लकड़ा सहित कई अधिकारियों-कर्मचारियों ने अंगदान करने तथा अपने परिजनों व मित्रों को अंग एवं ऊतक दान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि अंगदान और ऊतक दान के प्रति नागरिकों को जागरूक करने आज प्रदेश सहित पूरे देश में अनेक संस्थानों में अंगदान महोत्सव का आयोजन किया गया है।