#प्रदेश

छत्तीसगढ़ के साहित्यकार नीरज मंजीत ने भोपाल के साहित्यिक कार्यक्रम में की शिरकत

Advertisement Carousel

भोपाल। दुष्यंत संग्रहालय में विगत दिवस संपन्न साहित्यिक कार्यक्रम में विख्यात साहित्यकार एवं पत्रकार नीरज मंजीत कवर्धा ( छग ) से पधारे । इस अवसर पर उन्होंने उनकी काव्य संग्रह ग्लेशियर और नीलमणि कृतियां संग्रहालय के अध्यक्ष रामाराव वामनकर तथा सचिव करुणा राजुरकर को भेंट की। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार श्रीराम माहेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित थे।



उल्लेखनीय है कि नीरज मंजीत अंतरराष्ट्रीय विषयों के जानकार और सम सामयिक विषयों पर पिछले पांच दशकों से निरंतर लेखन कर रहे हैं।छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सम्मान सहित उन्हें अनेक सम्मान उन्हें मिल चुके हैं। रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रमुख समाचार पत्रों में उन्होंने सह संपादन किया है।