Close

CG Accident: तेज रफ़्तार बस ने बरपाया कहर, सड़क में बिछा दी 17 लाशें

Advertisement Carousel

महासमुंद। जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बस ने सड़क पर लाशें बिछा दी। तेज रफ्तार बस ने 17 मवेशियों को रौंद दिया है. वहीं घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है.बता दें कि, NH-53 पर वन काष्ठागार के पास महेंद्रा ट्रेवल्स की बस क्रमांक CG04-MA-7914 ने 17 मवेशी को रौंद दिया.



जानकारी के अनुसार, बस सरायपाली से रायपुर जा रही थी. उसी वक्त ये भीषण हादसा हुआ है. हादसे के बाद चालक रफूचक्कर हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही तुमगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

 

scroll to top