Close

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 10 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, 22 अगस्त तक रहेगी कैंसल

Advertisement Carousel

रायपुर। एक बार फिर रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जो 22 अगस्त तक रद्द रहने वाली है। रायपुर रेलवे मण्डल ने बिलासपुर–चांपा में चौथी लाइन का काम होने की वजह से 10 ट्रेनों को रद्द किया गया है। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दिया है।



वहीं रेलवे प्रशासन ने प्रेस नोट रिलीज जारी करते हुए कहा है कि रेलवे प्रशासन के द्वारा बिलासपुर–चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का काम किया जायेगा जो 22 अगस्त होगा जिसकी वजह से 10 ट्रेनों को 22 अगस्त के लिए रद्द किया गया है। इस कार्य के दौरान बिलासपुर स्टेशन को नई लाइन चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। त्योहारी सीजन में रद्द हो रही ट्रेनों की वजह से यात्रियों को असुविधा हो सकती है जिसके लिए प्रशासन ने सभी यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए जल्द ही ट्रेन शुरु होने का आश्वासन दिया है।

 

scroll to top