#प्रदेश

Big News: आईएएस जनक प्रसाद पाठक को सौंपा गया छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार

Advertisement Carousel

रायपुर।राज्य शासन ने आवास एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव आईएएस जनक प्रसाद पाठक को प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.



बता दें कि जनक प्रसाद पाठक पहले से वाणिज्यक कर विभाग, आबकारी आयुक्त, आयुक्त नगर तथा ग्राम निवेश का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. जिसके बाद वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ उन्हें प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.