० 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुए विविध कार्यक्रम
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम का सफल आयोजन अंर्तविभागीय समन्वय के माध्यम से किया जा रहा है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए गांव में बनाए गए शिलाफलकम का लोकार्पण करते हुए पं पंचप्राण की शपथ ली गई और सेल्फी के साथ फोटो वेबसाइट में अपलोड की गई। इस मौके पर अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर 75 पौधे भी रोपे गए। साथ ही गांव की मिट्टी को कलश में रखकर भेजा जा रहा है। इस अवसर पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का आयोजन भी किया गया।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश के तहत ग्राम पंचायतों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे, इसी तारतम्य में जनपद पंचायत एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से शिलाफलकम का निर्माण किया गया, मुट्ठी भर मिट्टी या मिट्टी का दीया हाथ में लेकर पंचप्राण की शपथ ली गई। वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत 75 देशी और ज्यादा समय तक टिकाऊ पौधों का रोपण किया गया। गांव की मिट्टी को कलश में एकत्रित किया गया। जनपद पंचायत नवागढ़ से पुटपुरा, उदयभांठा, मेंहदा, पचेड़ा, गंगाजल, मुडपार खि, कुरियारी, सेवई, सुकली, सिवनी, टूरी, करमंदी, गौद, सलखन, सिउड़, कर्रा, रोगदा, बरगांव, कांसा, जनपद पंचायत पामगढ़ से ससहा, भुइगांव, खरखोद, महका, रसोटा, पकरिया, जनपद पंचायत बलौदा से बछौद, जूनाडीह, नवापारा ब, चारपारा, महुदा ब, पोंच, बुडगहन, कर्मा, नवागांव, जनपद पंचायत बम्हनीडीह से सोनाईडीह, सीलाडीह, जनपद पंचायत अकलतरा से बनारी, परसदा, पीरपसत्ती, कोटगढ़, कल्याणपुर, बाना, लटिया सहित जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम आयोजित किया गया।