Close

डायबिटीज, हार्ट की बीमारी सहित कई दवाओं के दाम हुए तय,जानिए कौन सी दवाएं हुई सस्ती

नेशनल न्यूज़। डायबिटीज, हार्ट की बीमारी सहित कई दवाओं के दाम अब फिक्सड कर दिए गए है। दरअसल, दवा मूल्य नियामक राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA-National Pharmaceutical Pricing Authority) ने 44 वां नई दवाएं फॉर्मूलेशन की खुदरा कीमतें तय की हैं।

ये दवाएं हुई सस्ती…
वहीं, स्ट्रेस, मिर्गी, डायबिटीज और हल्के माइग्रेन की दवाएं सस्ती होंगी। NPPA ने कहा है कि सिरदर्द, हल्के माइग्रेन, मस्कुलोस्केलेटल दर्द या पीरियड्स में तेज दर्द को ठीक करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं और इसके साथ ही एसेक्लोफेनाक या बुखार के लिए पेरासिटामोल, सेराटियोपेप्टिडेज की एक गोली की कीमत 8.38 रुपये तय की गई है। वहीं इसके साथ ही टाइप 2 डायबिटीज के मरीज जो दवा का इस्तेमाल करते हैं सीताग्लिप्टिन फॉस्फेट और मेटफार्मिन हाइड्रोक्लोराइड की एक गोली की कीमत 9 रुपये तय की गई है। मिर्गी की बीमारी में इस्तेमाल की जाने वाली दवा लेवेतिरसेटम, सोडियम क्लोराइड आसव और स्ट्रेस में दिए जाने वाली दवा पैरोक्सेटाइन या क्लोनाजेपम कैप्सूल की कीमत 0.89 और 14.53 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि इन सभी दवाओं के अधिकतम खुदरा मूल्य में GST शुल्क अलग है, इसे कंपनियां ग्राहक से तभी वसूल सकेंगी जब उन्होंने खुद GST का भुगतान किया हो।

वहीं, इसके बावजूद अगर कोई दवा की कंपनी अपनी कीमत नहीं करती है तो उसके खिलाफ जीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 

scroll to top