दुर्ग। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 के आयोजन के संबंध में संभागायुक्त महादेव कावरे ने संभाग स्तरीय आयोजन के तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक ली। बैठक में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता विकासखंड दुर्ग अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरई में दिनांक 15 एवं 16 सितम्बर 2023 को कराने का निर्णय लिया गया।
संभागायुक्त श्री कावरे ने आयोजन के लिए सात सदस्यीय समिति का भी गठन किया।
इस समिति में दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक समेत दुर्ग जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त, संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग के प्राचार्य और दुर्ग के जिला खेल अधिकारी को शामिल किया गया है। संभागायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के लिए प्रतिभागियों और प्रबंधन दल के सुरक्षा के साथ आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी, एम्बूलेंस और फर्स्ट एड किट एवं अन्य व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।