Close

आज का इतिहास 22 अगस्त : आज ही के दिन साल 2017 में सर्वोच्च न्यायलय ने ‘तीन तलाक’ को असंवैधानिक करार दिया था

22 अगस्त का इतिहास भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौर में एक अहम घटना का दिन है. आज यानी 22 अगस्त 1921 को महात्मा गांधी ने स्वदेशी का नारा देते हुए विदेशी वस्त्रों की होली जलाई (Mahatma Gandhi burnt foreign clothes) थी. बता दें ये घटना अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ महात्मा गांधी का सीधा विरोध थी.

22 अगस्त का दिन भारतीय न्याय व्यवथा के लिए बेहद अहम है. आज ही के दिन साल 2017 में सर्वोच्च न्यायलय (supreme court) ने ‘तीन तलाक’ (‘triple talaq’) को असंवैधानिक करार दिया था. बता दें इस ऐतिहासिक फैसले के दौरान 5 जजों की पीठ में 3 जज इसके पक्ष में थें जबकि 2 विपक्ष में. बता दें अब भारत में तीन तलाक पर रोक लग गई है. इस कानून के मुताबिक किसी भी रूप में तत्काल ट्रिपल तलाक – मौखिक, लिखित, ईमेल या एसएमएस जैसे माध्यम से अवैध माना जाएगा,

आज के इस लेख में हम आपको 22 अगस्त से जुड़े इतिहास के बारे में बता रहे हैं। जानिए इस दिन से जुड़ी प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं कौन सी है। साथ ही हम ये भी जानेंगे कि 22 अगस्त को किन प्रमुख हस्तियों का जन्म हुआ था और किनकी मृत्यु हुई थी।
22 अगस्त से जुड़ा भारतीय इतिहास
1320- नसीरूद्दीन खुसरू को 22 अगस्त 1320 में गाजी मलिक ने हराया।
1639- ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 22 अगस्त 1639 में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (तत्कालीन मद्रास) की स्थापना की।
1818- भारत के प्रथम गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग का निधन 22 अगस्त 1818 को हुआ।
1877- भारत के सुविख्यात कलामर्मज्ञ तथा चिन्तक आनन्द कुमार स्वामी का जन्म 22 अगस्त 1877 को हुआ।
1894- नेटाल भारतीय कांग्रेस की स्थापना महात्मा गांधी द्वारा 22 अगस्त 1894 को की गई थी।
1915- भारतीय फ़िल्म और रंगमंच अभिनेता, निर्देशक और नाटककार सोंभु मित्रा का जन्म 22 अगस्त 1915 को हुआ।
1918- भारत के पहले प्रवीण पायलट इन्द्रलाल राय 22 अगस्त 1918 में प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान लंदन में जर्मनी के साथ हवाई लड़ाई में मारे गए।
1919- प्रसिद्ध कवि एवं नाटककार गिरिजाकुमार माथुर का जन्म 22 अगस्त 1919 को हुआ।
1921- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 22 अगस्त 1921 को विदेशी वस्त्रों की होली जलाई।
1924- हिंदी के प्रसिद्ध लेखक और व्यंगकार हरिशंकर परसाई का जन्म 22 अगस्त 1924 को हुआ।
1934- ग्यारहवीं लोकसभा के सदस्य इलियास आज़मी का जन्म 22 अगस्त 1934 को हुआ।
1955- भारतीय प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 को हुआ।
1979- राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने 22 अगस्त 1979 में लोकसभा भंग की।
1999- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा समान कार्य के लिए समान पारिश्रमिक की कार्य योजना 22 अगस्त 1999 को लागू हुई।
2008- मध्य प्रदेश सरकार ने 22 अगस्त 2008 में बनवासियों के लिए साधारण वन अपराध मामले और मुआवजा वसूली खत्म करने का निर्णय लिया।
2014- ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद यू. आर. अनंतमूर्ति का निधन 22 अगस्त 2014 को हुआ।

scroll to top