रायपुर। दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खामी के चलते लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फिलहाल एयरपोर्ट पर अफरा तफरी की स्थिति बनी हुई है. हालांकि एयरपोर्ट आथरिटी ने कहा है कि जल्द ही उन्हें रायपुर भेजने की व्यवस्था की जाएगी. फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे. हालांकि यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट नंबर 6E 859 आज शाम दिल्ली से 6.40 बजे उड़ान भरी थी, जिसे रात के 8 बजे रायपुर लैंड करना था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. ATC से संपर्क करने के बाद लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट को उतारा गया है. फिलहाल फ्लाइट में सवार सभी यात्री सकुशल बताए जा रहे हैं.