Close

CG Weather Update: देश में फिर सक्रीय हुआ मानसून, प्रदेश के कई जिलों में हो रही है बारिश

रायपुर। मौसम विभाग की ओर से पिछले कुछ दिनों से लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही थी। जिसके चलते रविवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला और राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने लोगों को तर-बतर किया। आज कुछ जगहों पर बारिश हुई है और कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी आशंका है.

वहीं, दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 3-4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विदर्भ से लेकर दक्षिण कर्नाटक तक के कुछ हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की है.मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने सर्कुलेशन के कारण दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ और तटीय आंध्र प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है.

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो कल धूप निकली थी और अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस था, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. यहां 3 सितंबर (रविवार) को भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है. इस अवधि के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

scroll to top