#प्रदेश

मनेन्द्रगढ़ : जिले में बढ़ा हाथियों का आतंक, महिला को कुचल-कुचलकर मार डाला

Advertisement Carousel

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले में हाथियों का आतंक देखने को मिला है. हाथियों ने एक महिला को मौत की नीद सुला दी. कुचल-कुचलकर मार डाला.मिली जानकारी के मुताबिक खड़गांव तहसील के ग्राम पंचायत जरौंधा में हाथियों ने महिला को मार डाला. हाथियों का दल जरौंधा के जंगलों में विचरण करते हुए कल रात रहवासी क्षेत्र में पहुंचा.



इस दौरान घर में खाना खाकर बाहर निकली राजकुमारी पति वीरान सिंह को हाथियों ने पैरों तले दबा दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. मृतिका के परिवार में 2 बच्चे हैं.महिला की मौत के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. परिजनों की सूचना पर वन अमले ने मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.