Close

बिजली कर्मियों को जागरूक करने दो लघु फिल्मों का एमडी ने किया विमोचन

० छोटी – छोटी सावधानियों से टलती हैं बड़ी दुर्घटनाएँ – एम.डी. मनोज खरे

रायपुर। प्रबंध निदेशक मनोज खरे ने मैदानी विद्युत कर्मियों को सुरक्षा एवं सतर्कता हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से दो लघु फिल्मों का विमोचन किया है। सेवा भवन में अपने कार्यालय कक्ष में एक सादे समारोह में उन्होंने दोनों ही फिल्मों का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म मैदानी अमले को कार्य के दौरान बाखबर रहकर काम के लिए प्रेरित करेगी। उन्हें हमेशा इस बात का ध्यान रहे कि उनके घर पर उनका कोई अपना इंतजार कर रहा है। श्री खरे ने कहा कि कार्य के दौरान छोटी – छोटी सावधानियाँ कई बड़ी दुर्घटनाओं से बचाती है। विमोचन अवसर पर कार्यपालक निदेशक भीम सिंह कंवर, आर.ए. पाठक, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस.आर.बी.खंडेलवाल, के.एस.भारती, एम.डी. बड़गैय्या प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ई.डी. श्री कंवर ने बताया कि “थैंक्यू पापा” शीर्षक से बने लघु फिल्मों को मैदानी कर्मचारियों विशेषकर लाइन स्टॉफ को दिखाया जा रहा है। इसके माध्यम से उन्हें सुरक्षा उपायों को लेकर अधिक संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा लाइन पर कार्य करने के दौरान छोटी –छोटी सावधानियों के प्रति सजग रहकर हम अपनी , अपने परिवार और पॉवर कंपनी के हितों की रक्षा कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि फिल्म को पॉवर कंपनी की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जा रहा है।

scroll to top