Close

छत्तीसगढ़ में बारिश ने बरपाया कहर, नदी-नाले उफान पर, राजधानी समेत कई जिलों में SDRF कर रही बचाव कार्य

Advertisement Carousel

रायपुर। बीते तीन दिनों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से प्रदेश के तमाम नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं शहर से लेकर गांवों में बारिश का पानी घरों, दुकानों और स्कूलों में घुसने से आम जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है. प्रदेश की राजधानी रायपुर के कई जगहों पर लोगों के पानी फंसे होने पर रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाना पड़ा है. राजधानी रायपुर से तो भारी बारिश के बाद धनेली नाला और सेजबहार इलाके में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया. कमर तक पहुंच गए जल स्तर के बीच फंसे लोगों को निकालने के लिए SDRF की टीम को बुलाना पड़ा. टीम में शामिल जवानों ने घरों में फंसे लोगों को नाव में बिठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया.



इसी तरह बिलासपुर में भी लगातार भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की खबर आ रही है. सिरगिट्टी स्थित शासकीय हाई स्कूल में लबालब पानी भर गया है, जिसकी वजह से बच्चों की छुट्टी करने की नौबत आ गई. बेमेतरा जिले में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. जिले के तमाम नदी-नाले उफान पर हैं. इसके साथय़ ही शिवनाथ नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. नगर पंचायत नवागढ़ में मोहरंगिया नाला के उफान में आने से बस स्टैंड में पानी भर गया है.

scroll to top