#प्रदेश

IT Raid Breaking: राजधानी में IT ने दी दबिश, लोहा कारोबारी के ठिकानों पर हो रही छापेमारी

Advertisement Carousel

रायपुर।राजधानी में आयकर विभाग ने लोहा कारोबारी के यहां दबिश दी है। कारोबारी के रायपुर, रायगढ़ और अन्य ठिकानों पर जांच चल रही है।



स्वर्णभूमि रहवासी राकेश अग्रवाल के यहां गुरुवार को आयकर की टीम जांच के लिए पहुंची है। वे लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक हैं। कहा जा रहा है कि उनके भागीदारों के यहां रायगढ़ और अन्य जगहों पर जांच-पड़ताल की जा रही है.