रायपुर ।छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले में दूसरी सप्लीमेंट्री आरोप माननीय ईडी अदालत के समक्ष रखा गया है, माननीय अदालत ने इसे स्वीकार भी कर लिया है।
आज प्रस्तुत सप्लीमेंट्री साक्ष्य को अदालत में स्वीकार करते हुए माननीय ईडी न्यायालय ने 11 अभियुक्त के खिलाफ, जिसमें आइएएस रानू साहू और निखिल चंद्राकर, जो डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के निकट थे, जो ऑलरेडी हिरासत में है, इनके अतिरिक्त नौ अभियुक्त जिसमें विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय भी है।
जिसमें दोनों विधायक को नोटिस जारी किया गया है अगली सुनवाई 25102023 को होनी है। इस मामले में धारस 3 और 4 प्रिवेंशन ऑफ़ मनीलॉन्ड्रींग एक्ट के तहत 25 अक्टूबर से पहले सभी आरोपियों को एंटीसिपेटरी बेल लेनी होगी।
इन सभी को न्यायालय में उपस्थित होना पड़ेगा, यदि यह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुई तब उनके विरुद्ध नॉन बेलेबल वारंट जारी किया जाएगा।