Close

स्वाइन फ्लू से 80 साल के बुजुर्ग की मौत, जिले में मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने मास्क लगाने की अपील की

Advertisement Carousel

भिलाई। डेंगू के बाद अब जिले में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक है। स्वाइन फ्लू से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। इस सूचना के बाद से जिले में हड़कंप मच गया है। एक तरफ जहां डेंगू अपना कहर बरपा रहा था वहीं अब स्वाइन फ्लू ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।



बता दें कि भिलाई में स्वाइन फ्लू से 80 वर्षीय बुजुर्ग की सेक्टर-9 अस्पताल में मौत हो गई है। इसके पहले भी दुर्ग संभाग में स्वाइन फ्लू के 3 मरीज सामने आए थे जिसमें से अब तक 2 की मौत हो गई और तीसरा स्वस्थ होकर लौट गया। मामले में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने और साफ-सफाई बनाए रखने के साथ-साथ मास्क पहनने को लेकर आगाह किया है।

scroll to top