#प्रदेश

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, कांग्रेस की पहली और बीजेपी की दूसरी लिस्ट आज कल में

Advertisement Carousel

रायपुर। कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की कवायद आज से फिर शुरू होगी। स्क्रीनिंग कमेटी के संयोजक अजय माकन और पीसीसी प्रभारी सैलजा रायपुर आ रहीं है । सचिव सप्तगिरी उल्का भी आ रहे हैं । शाम 4 बजे राजीव भवन में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। कांग्रेस अब तक प्रत्याशियों की एक भी सूची जारी नहीं कर पाई है। इसे लेकर भाजपा उस पर तंज कस रही है ।



नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस में जबरदस्त घमासान मचा है। उनके नेताओं में आपसी खींचतान चरम पर है। इसलिए वे विधानसभा प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची लगभग 45 दिन पहले जारी हो गई है तब कांग्रेस ने कहा था की 5 सितंबर को हमारी सूची भी जारी हो जाएगी। इस बात को 20 दिन से अधिक हो गए। लेकिन कांग्रेसी विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर पा रहे हैं।