#प्रदेश

आज AICC की महत्वपूर्ण बैठक, शाम तक आ सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची

Advertisement Carousel

रायपुर। दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में आज कांग्रेस कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक होनी है. जिसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है. मीटिंग में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी CM टीएस सिंहदेव, कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा रविवार शाम को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट आ सकती है. कांग्रेस में टिकट को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. जिसे लेकर आज बैठक होनी है. बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी. जिसके बाद संभवत: आज शाम कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है.