Close

बिहार के कई हिस्सों में लगे भूकंप के झटके,धरती में महसूस की गई कंपन, कोई हताहत नहीं

नेशनल न्यूज़। बिहार के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार सुबह पटना, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज और नेपाल से सटे कुछ जिलों में धरती में कंपन महसूस की गई। हालांकि, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता कम थी, इसलिए कहीं से कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना अब तक सामने नहीं आई है। लोगों का कहना है कि रविवार सुबह 7:27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।

 

भूकंप की तीव्रता 5.3 रिकॉर्ड की गई
पटना के गर्दनीबाग इलाके के कुछ लोगों ने बताया घर में चाय पी रहे थे, तभी करीब 3-4 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। तीव्रता कम थी, इसलिए कई लोगों को तो पता भी नहीं चल पाया।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, नेपाल के काठमांडू के पास भूकंप का केंद्र है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 रिकॉर्ड की गई। बिहार में इसका असर नेपाल के सटे तराई इलाकों में ही हल्के झटके लगे हैं।

 

scroll to top