#प्रदेश

तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे सांसद रवि शंकर प्रसाद, कहा – छत्तीसगढ़ में बीजेपी निश्चित रूप से आएगी

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है। नामांकन के दौर में नेता शक्ति प्रदर्शन कर फार्म जमा कर रहे हैं। प्रदेश में भाजपा पक्ष में माहौल बनाने सांसद रवि शंकर प्रसाद आज से तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। इसी बीच दौरे को लेकर रवि शंकर का बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा कि मेरा अनुभव बताता है कि भाजपा निश्चित रूप से आएगी। छत्तीसगढ़ में हवा अच्छी चल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर्जमाफी वाले ट्वीट पर रविशंकर प्रसाद ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि 2018 में भी कुछ ऐसा ही कहा था। जब चुनाव आता है तो कर्ज माफी को याद करते हैं। अब उनको हार सता रही है। छत्तीसगढ़ की जनता को जितना मैं जानता हूं, समझता हूं की वह झूठ और जुमलेबाजी से बचते हैं।