#धार्मिक

शरद पूर्णिमा पर लगेगा चन्द्रग्रहण, सूतक से पहले या ग्रहण के बाद करें कोजागरी लक्ष्मी पूजा

Advertisement Carousel

शरद पूर्णिमा के दिन ही चंद्र ग्रहण लगने वाला है, इसलिए माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप सूतक से पहले पूजा कर सकते हैं या फिर ग्रहण खत्म होने के बाद पूजा कर सकते हैं. शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करने से आपके घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इस साल, चंद्र ग्रहण के कारण, आप माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सूतक से पहले या ग्रहण खत्म होने के बाद पूजा कर सकते हैं. आपकी श्रद्धा, भक्ति, और आस्था ही इस पूजा के परिणामों को प्रभावित करेंगी.



ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि चंद्र ग्रहण, इस बार शरद पूर्णिमा के दिन अंग्रेजी माह के अनुसार 28 अक्टूबर को लगने वाला है. शरद पूर्णिमा के मध्य रात्रि चंद्र ग्रहण लगने वाला है, जिसमें इसका सूतक शाम 4 बजकर 5 मिनट में प्रारंभ हो जाएगा. मध्य रात्रि में रात 1 बजे ग्रहण का स्पर्श होगा, और इसका मोक्ष रात 2 बजकर 23 मिनट में होगा.