#प्रदेश

शैलेष नितिन त्रिवेदी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कर रहे हैं जनसम्पर्क

Advertisement Carousel

० लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का किया अपील



बलौदाबाजार। बलौदाबाजार विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने अपने चुनावी अभियान के तहत् 04 नवम्बर को बलौदाबाजार ब्लॉक के अनेको ग्रामो में सघन जनसम्पर्क किया शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बलौदाबाजार ब्लॉक के ग्राम मुड़ीपार, कुकुरदी, ढ़नढ़नी, करमनडीह, सरकीपार, सेमराडीह, पिपराही, पड़कीडीह, खपराडीह, करही चण्डी में मतदाताओं से सीधा जनसम्पर्क कर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के द्वारा किये जा रहे जन हितैषी कार्यक्रमों एवं आमजनों को प्राप्त होने वाली सुविधाओं को सतत् जारी रखने के लिये लोगों से एक बार फिर से भूपेश बघेल की सरकार बनाने का एवं बलौदाबाजार से कांग्रेस पार्टी का विधायक बनाने के लिये अपने पक्ष में 17 नवंबर को होने वाले मतदान में सहयोग करने का आवाहन किया।

उन्होनें जनआशीर्वाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि 15 वर्षो के कुशासन के पश्चात् 2018 में छत्तीसगढ प्रदेश में बनी कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़वासियों को अपनी संस्कृति एवं परंपराओं पर गर्व करने का अवसर प्रदान किया भूपेश सरकार में हमारे त्यौहारों को जो इन भाजपा की 15 सालो की सरकार में लुप्त होने की कगार पर थे उन्हें पूरी दुनिया में प्रसिद्धि दिलाई है। उन्होने बलौदाबाजार ग्रामीण अंचल के निवासियों से फिर से कांग्रेस की सरकार एवं भूपेश बघेल को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिये उन्होनें भूपेश बघेल सरकार की आमजन की हितैषी योजनाओं एवं चुनाव पश्चात् किसानों की कर्जमाफी, 200 यूनिट तक बिजली बिल से छूट घरेलू गैस सिलेंडर 474 रुपये में प्राप्त करने के लिये एक बार फिर से भूपेश बघेल की सरकार बनाने की अपील किया।

उन्होनें अपने जनसंम्पर्क के दौरान बघेल सरकार की गौधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल, राष्ट्रीय रामायण महोत्सव, राशनकार्ड धारक को 35 किलो चावंल, सुराजी गांव योजना, अंतराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन, छत्तीसगढ़िया तीज त्यौहार पर शासकीय छुट्टी, प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क माफ जैसी सफलतम योजनाओ के लिए भूपेश बघेल की सरकार फिर से बनाना है। आज के जनसम्पर्क में शैलेष नितिन त्रिवेदी के साथ प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री सीमा वर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष तुलसी वर्मा, संदीप पांडेय, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे, देवेंद्र वर्मा, कुँवर सिंह ध्रुव, मेहत्तर डांडे, देवनाथ साहू ,दुलेश्वर साहू, बाबूराम यादव, दिलीप ध्रुव, जितेंद्र वर्मा, आजू राम ध्रुव, रूपचंद साहू, धनेश ध्रुव, श्यामलाल साहू, जेठु राम यादव ,ऊदल ध्रुव, खुमान यादव, ईश्वर साहू, यशवंत यदु, प्रमिला वर्मा, धनीराम साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवम ग्राम वासी उपस्थित थे।