गरियाबंद। आज सुपेबेडा में किडनी मरीज रमेश लाल क्षेत्रपाल 61 वर्ष की मौत हो गई।इस मौत के साथ आंकड़ा बढ़ कर 92 हो गया है।रमेश पिछले तीन साल से किडनी की बिमारी से जूझ रहा था।एम्स के डॉक्टरों के देख रेख में उपचार जारी था।दो दिन पहले ही मरीज एम्स से लौटा था। बीएमओ डॉक्टर सुनील रेड्डी ने भी बताया की मृतक किडनी बिमारी से पीड़ित था,28 अक्टूबर को रेफर किया गया था,इलाज छोड़ कर परिवार 6 नवंबर को वापस आ गया था।बार बार उन्हें हिमो डायलिसिस के लिए कहा जा रहा था।डॉक्टर के सलाह के विरूद्ध पीड़ित परिवार इलाज के दरम्यान वापस ले आए ।मौत का वास्तविक कारण क्या है हिस्ट्री लेकर ही बता पाएंगे।
गुस्से में है ग्रामीण
इस चुनावी साल में सुपेबेडा के ग्रामीण सरकार से नाराज है।ग्रामीण प्रभुलाल नेताम,गजानंद सोनवानी समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप है की पिछली भाजपा सरकार ने मुआवजा दिया था,लेकिन अब की सरकार ने तेल नदी का साफ पानी देने का वादा कर पांच साल में नही दे पाई।गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया पर डॉक्टर और भवन की व्यवस्था नही किया गया।