Close

छठ महापर्व : व्रती महिलाओं ने खारुन घाट में उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, लिया छठी माई का आशीर्वाद

Advertisement Carousel

रायपुर। पूर्वांचल वासियों ने छठ महापर्व पर खारून घाट में उगते सूर्य भगवान को अर्घ्‍य देकर छठी माई का आशीर्वाद लिया। वहीं आंध्र मूल के लोगों ने कार्तिक सोमवार के मौके पर नदी में दीप दान किया। ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव की पूजा करने से तेज, आरोग्यता और आत्मविशवास की प्राप्ति होती है.



दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रह को पिता, पूर्वज, सम्मान का कारक माना जाता है. साथ ही छठी माता की अराधना से संतान और सुखी जीवन की प्राप्ति होती है. इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह पर्व पवित्रता का प्रतीक है.

scroll to top