#प्रदेश

छठ घाट में हुई मारपीट, पुरुषों के साथ महिलाएं भी पानी में उतरकर चलाया हाथ, वीडियो वायरल

Advertisement Carousel

सरगुजा। नहाय खाय से शुरू हुए आस्था के महापर्व छठ पूजा का सोमवार को चौथे दिन उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया.



छठ महापर्व के दौरान कई जगह घटनाएं हुई. इस बीच छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दो पक्षों में छठ घाट पर जमकर मारपीट हुआ. जिसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी हाथ चलाती दिखाई दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, छठ पूजा के दौरान सुबह अर्घ्य देने अंबिकापुर के शंकर घाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. इसी दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि यह पूजा करने की जगह को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गया.