#प्रदेश

IT Raid: राजधानी के मोवा में श्री निवास रोडलाइंस के ठिकानों पर आईटी ने दी दबिश

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईटी की टीम ने दबिश दी है. राजधानी के मोवा स्थित श्री निवास रोडलाइंस के ठिकानों पर आईटी की टीम ने छापा मारा है. आईटी के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे.



आईटी की मोवा स्थित दफ्तर पर 2 दिनों से छापेमार कार्रवाई जारी है. रोड लाइंस कंपनी पर आयकर चोरी की शिकायत पर रेड कार्रवाई की गई है. दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है.