नेशनल न्यूज़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने बयान को लेकर एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। इलेक्शन कमीशन ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है और शनिवार तक जवाब मांगा है। राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा में पीएम मोदी को पनौती कहकर संबोधित किया था। कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी पार्टी ने इलेक्शन कमीशन के सामने शिकायत रखी थी। बीजेपी ने इसके अलावा राहुल गांधी को माफी मांगने को कहा था।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। मैच में पीएम मोदी भी मौजूद रहे। इसके बाद विपक्ष ने टीम इंडिया की हार के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया। राहुल गांधी ने चुनावी सभा में कहा था अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया।
राहुल गांधी का बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा कि ‘पीएम का मतलब पनौती मोदी’ है। क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने दुर्भाग्य से जुड़े इस शब्द का इस्तेमाल किया। राहुल गांधी ने चुनावी सभा में कहा था अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। मैच में हार के बाद से सोशल मीडिया पर ‘पनौती’ शब्द ट्रेंड कर रहा है। मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद स्थित स्टेडियम में मौजूद थे। इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया है।
बीजेपी ने की राहुल गांधी की निंदा
बीजेपी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘पनौती मोदी’ कहने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की और उनकी टिप्पणी को ‘शर्मनाक एवं अपमानजनक’ करार देते हुए उनसे माफी की मांग की थी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के बारे में गांधी की टिप्पणी, ‘शर्मनाक, निंदनीय और अपमानजनक’ है। प्रसाद ने कहा, ‘‘उन्होंने अपना असली रंग दिखा दिया है, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि उनकी मां सोनिया गांधी द्वारा गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहे जाने के बाद कांग्रेस गुजरात में कैसे डूब गई थी।” कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी की कड़ी निंदा करता हूं।”