#प्रदेश

श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए रायपुर पहुंचा अक्षत कलश, अयोध्या से छत्तीसगढ़वासियों को आया न्योता

Advertisement Carousel

रायपुर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन रामलला नए बने राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे. इसके लिए छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या से न्योता आया है.



दरअसल, श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता देने आज अक्षत कलश राजधानी रायपुर पहुंचा है. इसे रायपुर के श्री राम मंदिर में रखा गया. 1 दिसंबर को विशेष पूजा कर सभी जिलों में कलश भेजा जाएगा. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद विशेष अभियान चलाएगा. अभियान के तहत घर-घर जाकर न्यौता देंगे. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ लोगों को न्यौता देने का लक्ष्य है.