एंटरटेनमेंट न्यूज़। अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने साउथ सिनेमा के दर्शकों का भी दिल जीत लिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन अपने दक्षिण भारतीय संस्करणों से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म के सिर्फ तेलुगु संस्करण ने 10 करोड़ रुपये शुरुआती रुझानों के अनुसार कमाए हैं। फिल्म ‘एनिमल’ ने बीती रात 10 बजे तक के रुझानों में ही अपनी लागत के 20 फीसदी से कहीं ज्यादा कमाई रिलीज के पहले दिन की।
निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की टी सीरीज निर्मित फिल्म ‘एनिमल’ के शोज में रिलीज के पहले दिन सुबह से लेकर देर रात तक दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती रही। करीब 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ शुरू हुए शोज में देर रात तक दर्शकों की संख्या 70 फीसदी के करीब पहुंचने की सूचनाएं देश भर से मिल रही हैं। फिल्म ने हिंदी में तो धमाकेदार ओपनिंग ली है, फिल्म ने अकेले तेलुगु संस्करण में 10 करोड़ रुपये कमा लिए।
फिल्म का भाषावार कलेक्शन शुक्रवार की रात 10 बजे तक के रुझानों के अनुसार इस प्रकार रहा:
एनिमल का पहले दिन का कलेक्शन
भाषा कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
हिंदी 50.50
तेलुगु 10.00
तमिल 00.40
मलयालम 00.01
कन्नड़ 00.10
कुल 61.00
फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सुबह का शो शुरू होने से पहले ही फिल्म ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और शुक्रवार की शाम पांच बजे तक के रुझानों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन की कमाई में भी इस फिल्म की सभी भाषाओं में ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन सारी भाषाओं को मिलाकर 57 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ‘एनिमल’ ने रात 10 बजे तक के रुझानों के अनुसार करीब 61 करोड़ रुपये की कमाई रिलीज के पहले दिन की। हालांकि, सिर्फ हिंदी में ये ‘पठान’ की कमाई से पीछे रही। फिल्म ‘पठान’ ने सिर्फ हिंदी में पहले दिन 55 करोड़ रुपये कमाए थे।