#प्रदेश

कांग्रेस 38 सीटों पर सिमट जाएगी, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझानों पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने दिया बयान

Advertisement Carousel

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझानों के मद्देनजर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बड़ी-बड़ी बात करते थे. मैं लगातार कह रहा हूं कि कांग्रेस 38 सीटों पर सिमट जाएगी.



पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि रुझान में छत्तीसगढ़ में बाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है. शाम तक नतीजे आएंगे. पूरे प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल है. उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना का सीधा असर महिलाओं पर पड़ा है. बीजेपी को इसका फायदा हुआ.

इसके साथ रमन सिंह ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद का कोई इस वक्त दावा नहीं कर सकता. केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी बड़ा फैक्टर रहा है. राज्य में डबल इंजन की सरकार बन रही है.