#प्रदेश

मेयर एजाज ढेबर की कुर्सी डगमगाई, आज भाजपा पार्षद दल की बैठक

Advertisement Carousel

रायपुर। रायपुर शहर के मेयर एजाज ढेबर के खिलाफ सियासी बैठकें हुई हैं। शहर के कुछ पार्षद इस बैठक में शामिल थे। अब खबर है कि आज 5 दिसंबर भाजपा पार्षद दल की बैठक हो सकती है।



इन खबरों के बीच अचानक महापौर एजाज ढेबर MIC सदस्य आकाश शर्मा के साथ मौदहापारा पहुंचे थे। यहां कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे मो.अकबर के घर पर दोनों की बैठक हुई। नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का कहना है कि महापौर को नैतिकता के आधार पर अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। मंगलवार को हम भाजपा पार्षद दल की बैठक करने जा रहे हैं। संगठन से भी इस मामले में रायशुमारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी बीजेपी कर चुकी है.