Close

Big Breaking: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई, दुबई से गिरफ्तार किया गया रवि उप्पल

रायपुर। महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. महादेव सट्टेबाजी ऐप  के दो मुख्य आरोपियों में एक रवि उप्पल को दुबई में गिरफ्तार किया गया है. रवि उप्पल महादेव ऐप के संचालक सरगना सौरभ चंद्राकर का राइट हैंड है. रवि उप्पल को भारत लाने की तैयारी की जा रही है.

ईडी के मुताबिक, रवि उप्पल को पिछले हफ्ते दुबई में हिरासत में लिया गया था और ED के अधिकारी उसे भारत भेजने के लिए दुबई के अधिकारियों के संपर्क में हैं. रवि उप्पल के खिलाफ भारत में छत्तीसगढ़ और मुंबई पुलिस जांच कर रही है. जबकि महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जांच कर रही है.
गिरफ्तार आरोपी रवि उप्पल महादेव ऐप के दो मालिकों में से एक है. वह मुख्य आरोपी सौरव चंद्राकर का सहयोगी है. रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

 

scroll to top