Close

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के प्रथम बलौदा बाजार आगमन पर जोरदार स्वागत

० लड्डू से तौलकर कैबिनेट मंत्री वर्मा का किया गया सम्मान हजारों कार्यकर्ता रहे मौजूद
बलौदा बाजार। बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक एवं कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा चुनाव के बाद पहली बार शहर पहुंचे .यहां क्षेत्र की जनता ने उनका भव्य स्वागत किया सुबह 2:00 बजे अपने वाहन के काफिले से शहर के बस स्टैंड पुराना बस स्टैंड पुरानी बस्ती मंडी रोड सदर बाजार नेहरू चौक गांधी चौक सराफा बाजार होते हुए रैली भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में समाप्त हुई .इस दौरान कार्यकर्ता व समर्थक मंत्री के जिंदाबाद के नारे लगाए कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने लायक था.

मंत्री वर्मा पहले भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ता ने उनका भव्य स्वागत किया एवं आतिशबाजी की गई.मंत्री का ट्रक मालिक संघ के पदाधिकारी ने लड्डुओं से तौला उसके बाद रैली श्री महावीर बजरंग मंदिर के पास पहुंची .जहां सर्व समाज के लोगों ने स्वागत किया रैली में ब्राह्मण समाज सिंधी समाज कुर्मी समाज सतनामी समाज यादव समाज व्यापारी संघ साहू समाज जायसवाल समाज किराना संगठन मुस्लिम समाज केशरवानी समाज एवं जैन समाज के लोगों ने स्वागत किया.

“मंत्री के रैली में दल बदलू नेता उनके आगे पीछे घूमते नजर आए”
रैली में खास बात देखने को नजर आई कुछ पूर्व नेता मंत्री जी के आगे पीछे चल रहे थे कभी बहुजन समाज कभी कांग्रेस कभी निर्दली चुनाव लड़ने वाले एवंअपने स्वार्थ की राजनीति करने वाले नेता रैली में ऐसा जज्बा दिखा रहे थे जैसे इन्होंने ही चुनाव जिताया है जबकि खुद पार्षद का भी चुनाव नहीं जीत पाए थे.
बीजेपी के निष्ठावान एवं पुराने कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया इस नेता का सिद्धांत है “जिधर दम उधर हम फूटा बम भागे हम” वाला सिद्धांत है.

जिले के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा
रैली समापन के बाद पत्रकारों से प्रेस वार्ता में कहा मोदी की गारंटी का प्रतिफल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से सरकार बनी है .मोदी की गारंटी को समय सीमा में पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से महतारी वंदन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बजट में प्रदान किया गया है वही ₹3100 रुपए में धान की खरीदी के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

स्वागत के दौरान हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे
भव्य रैली में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े विजय केसरवानी संकेत शुक्ला लखेपाल जायसवाल योगेश अग्रवाल आलोक अग्रवाल नरेश केसरवानी नरेश मिश्रा मणिकांत मिश्रा रितेश श्रीवास्तव पुरुषोत्तम सोनी रेवाराम साहू कुशल वर्मा नीलम सोनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली में मौजूद थे.

scroll to top