#प्रदेश

बड़ी खबर : सीएम साय रायगढ़ से जशपुर जाने के बजाय लौटे रायपुर, राजधानी में हो रही बैठक में हुए शामिल

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर जिला के प्रवास पर जाने वाले थे, लेकिन अचानक रायगढ़ से वापस रायपुर आ गए।



खबर लिखे जाने तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नवीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री और प्रदेश महामंत्री संगठन सहित कुछ-कुछ समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है।

संभावना है कि मंत्रियों के विभाग वितरण नहीं हो पाने के कारण सरकार की काफी आलोचना हो रही है, इसके अलावा अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हो रही है, इस बैठक की समाप्त होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जशपुर जिले के दौरे पर रवाना होंगे।